Political News : निशांत तिवारी/ Bilaspur : पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने टीएस सिंहदेव पर तंज कसते हुए कहा- “अगर सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनने की इतनी हसरत है तो एक दिन के लिए विष्णुदेव साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित कर देंगे… हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए, यही पूरा कर लेना चाहिए… आगे चंद्राकर ने कहा – सिंहदेव खुद कहते थे गांधी परिवार ने धोखा दिया, 50-50 का समझौता था… अगर अपनी राजशाही का थोड़ा हिस्सा बेच देते तो शायद मुख्यमंत्री बन जाते…कांग्रेस पर वार करते हुए बोले- भूपेश बघेल के खास विधायक तक कहते थे बाबा साहब से जान का खतरा है, यही हालत थी पूरी कांग्रेस की…
वहीं एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री स सहदेव बिलासपुर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने सीएम बनने की इच्छा जताई थी… जहां उन्होंने कहा था मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है…मुख्यमंत्री आप नहीं बनना चाहते ऐसा कौन कहेगा…पहले भी मेरा नाम चला था…ढाई ढाई साल के मुद्दे पर मीडिया ने लगातार मुझे बनाए रखा…
Road Accident: पेड़ से टकराई कार, आग लगने से जलकर खाक, इस वजह से हुआ जोरदार हादसा…
आत्मनिर्भर विषय को लेकर कुरूद विधायक ने की चर्चा
एबीजेपी वरिष्ठ नेता और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर आज बिलासपुर आए… यहां उन्होंने आत्मनिर्भर भारत विषय को लेकर मीडिया से वार्ता की… वार्ता के दौरान अजय चंद्राकर ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की… उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है… हम टैरिफ के मार से नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं… लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम हो रहा है… उन्होंने कहा कि बेरोजगारी या उद्योग बंद होने की बातें राजनीतिक भ्रम हैं… 1977 तक अर्थव्यवस्था मजबूत थी… इसके बाद की सरकारों की गड़बड़ियों ने उसे कमजोर किया… आज फिर हम मजबूती की राह पर हैं…बाकि पार्टी का निर्णय अंतिम रहता है…
