Crime News : बिलासपुर । शहर के तिफरा क्षेत्र में 2 युवक शराब पीने गए थे, जिसके बाद बहस हुई। इतने में बदमाशों ने युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि किशन यादव और साहिल खटीक दोनों दोस्त है। किशन यादव ने बताया कि रात में 3 बजे सीपत लूथरा से बिलासपुर शहर के तिफरा क्षेत्र में पहुंचे। यहां शराब पीने की खोज में शराब दुकान के पास पहुंचे थे और ब्लैक में शराब लेने के लिए वहां मौजूद युवकों से संपर्क किया, जिसके बाद साहिल साहू समेत अन्य युवकों ने एक पाव शराब की कीमत 250 रुपए बताया। जहां पर युवकों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 250 रुपए महंगा है। इतने में ही बदमाश युवकों ने हमला कर दिया एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई, हॉस्पिटल ले गए तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं किशन यादव को भी गंभीर चोट आंख और मुंह के पास लगी है। इसके अलावा शरीर में भी चोट के निशान भी है। घायल किसान यादव को सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
युवक के सिर और शरीर में मिले गहरे चोट के निशान
तिफरा शराब दुकान के पास चखना सेंटर वाले शाहिल साहू ने बताया कि रात में 8 बजे दुकान बंद करके घर गया। उसके बाद सुबह 7 बजे दुकान पहुंचा, तब देखा कि सुबह युवक जमीन में पड़ा था। इसकी सूचना 112 को दिया, जिसके बाद 112 की टीम युवक को सिम्स अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत होना बताया गया। साथ ही शाहिल ने बताया कि मृत युवक को शरीर और सिर में चोट के गहरे निशान थे।
वर्जन
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में शराब दुकान के पास की घटना है, जहां पर 2 युवक उर्स से वापस लौटे थे। शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था, जहां एक युवक घायल हो गया है और एक की मौत हो गई है। घटना के बाद संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
निमितेष सिंह, सीएसपी
