Forensic Investigation : बिलासपुर. जिले के भरारी गाँव में एक खंडहर सरकारी स्कूल के कमरे से 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी का शव बरामद हुआ। चिन्मय 31 जुलाई को अचानक घर से गायब हो गया था और तब से उसकी कोई खबर नहीं मिली थी। बच्चे की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया गया कि बच्चा घर से मोबाइल लेकर निकला था, उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें – Bjp team: छत्तीसगढ़ भाजपा की नई प्रदेश टीम घोषित, क्षेत्रीय व जातिगत संतुलन पर फोकस, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी… देखिए लिस्ट
दोपहर को गाँव के ही पुरानी सरकारी स्कूल से एक अजीब और तेज दुर्गंध आने लगी, जिसे देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस जब मौके पर पहुँची, तो कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चिन्मय का शव देखा गया।वहीं प्राथमिक छानबीन से इस घटना को संदिग्ध हत्या के रूप में माना जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध आधार पर गाँव के दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ जारी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों का वैज्ञानिक तरीके से पता लगाया जा सके। आसपास के लोगों से बात करने पर जानकारी मिली कि मोबाइल लेकर बच्चा घर से निकला था, जिसके बाद उसका पता नहीं चला है फिर 14 दिन बाद बच्चे का शव मिला।हालांकि जांच में सामने निकलकर आएगा कि आखिर किस वजह से चिन्मय की मौत हुई है। (Forensic Investigation)
गाँव में सन्नाटा, लोगों में आक्रोश
घटना के बाद भरारी गाँव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से एक मासूम की जान ली गई, वह न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए गहरी चोट है। चिन्मय के परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस को बेटे के लापता होने की सूचना दी गई थी। उसके बाद भी बच्चे को समय रहते नहीं खोज सकी। परिवार अब आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहा है। ग्रामीण भी इस केस की तेजी से जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। (Forensic Investigation)
फॉरेंसिक टीम के इनपुट से होगा खुलासा
वहीं फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही केस में खुलासा होगा। पुलिस की जांच से यह स्पष्ट होना बाकी है कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश या अन्य किसी मकसद से की गई थी या नहीं। (Forensic Investigation)
