Police Action : बिलासपुर। सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि लोधी पारा में कुछ रसूखदार और महापौर पूजा विधानी के देवर एक बाड़ा में जुआ खेल रहे हैं, जहां पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की और 9 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें -: cabinet expansion : MLA अमर पहुंचे राजभवन, मंत्री मंडल विस्तार की अटकलें तेज, क्या अमर बनेंगे मंत्री
पुलिस ने यह छापा कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में मारा, जहां आरोपी ताश की 52 पत्तियों और प्लास्टिक के कॉइन से जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के बीच रुपये पैसों की हार-जीत का दांव चल रहा था। पुलिस ने मौके से कुल 41 हजार 505 रुपए नगद और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। खास बात यह है कि इस जुआ में कॉइन का उपयोग किया जा रहा था और नगदी रुपए कम रखे गए थे, हालांकि कॉइन का मूल्य क्या रखा गया था इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है, लेकिन इस तरह के जुआ बड़े शहरों की तर्ज पर खेला जा रहा है। ताकि अधिक कैश न पकड़ा जा सके। वहीं इस पूरे प्रकरण में शहर के बड़े अग्रवाल रसूखदार पकड़े गए और इसमें से एक आरोपी विजय विधानी, वर्तमान महापौर पूजा विधानी का देवर बताया जा रहा है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। (Police Action)
ये हैं रसूखदार गिरफ्तार आरोपी
1. रमेश कुमार अग्रवाल (70 वर्ष), निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर
2. सुशील अग्रवाल (60 वर्ष), निवासी पुराना सरकण्डा
3. चन्द्रशेखर अग्रवाल (64 वर्ष), निवासी अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा
4. विजय विधानी (64 वर्ष), निवासी हेमूनगर चौक बिलासपुर
5. हरवंश लाल अजमानी (79 वर्ष), निवासी दयालबंद बिलासपुर
6. बिहारी ताम्रकार (66 वर्ष), निवासी करबला रोड कोतवाली
7. तेजेस्वर वर्मा (40 वर्ष), निवासी गोड़पारा कोतवाली
8. सुनील अग्रवाल (60 वर्ष), निवासी चांटीडीह सरकण्डा
9. पारुल राय (48 वर्ष), निवासी 27 खोली सिविल लाइन (Police Action)
