Road Accident : बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। रतनपुर क्षेत्र के नेवसा से पोड़ी जा रहे दो युवकों की कार अचानक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में दोनों युवक बाल-बाल बच गए।
यह भी खबर पढ़ें – Sipat Thana : अवैध वसूली – क्या इनपर होगी FIR …. सिर्फ निलंबन कब तक ? NTPC कर्मी से 50 हजार की डिमांड, तो खा लिया जहर, व्यापारी से 24 हजार की वसूली, एएसआई निलंबित
जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार कोरी, निवासी नेवसा, अपने साथी सतीश कश्यप के साथ पोड़ी की ओर जा रहा था। रास्ते में गहलानाला सिल्ली मोड़ के पास सामने से आ रही एक अन्य कार को बचाने के प्रयास में उनकी मारुति Ignis (CG10 BD 1994) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

टक्कर के बाद कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और देखते ही देखते वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि, दोनों युवक समय रहते कार से बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
