बिलासपुर/ आल इंडिया गोजू रयु कराते डू फेडरेशन के अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक हांसी एल नागेश्वर राव 8वां ब्लैक बेल्ट होल्डर्स जापान के मार्गदर्शन व छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय कराते कलर बेल्ट ग्रेडिंग व ट्रेनिंग का आयोजन आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में रखा गया।

जिसमें गुरु घासीदास विश्वविद्यालय कोनी के बच्चों और आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के 62 कराते खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन कर कलर बेल्ट में बढ़ोतरी किए। वहीं खिलाड़ियों के द्वारा काता और कुमिते के साथ एडवांस ट्रेनिंग भी दिया गया। छत्तीसगढ़ गोजू रयु कराते एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक व एवीएम कराते कोच सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने बताया कि इस आयोजन में 62 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

जिसमें ब्राउन सेकेंड क्यू रूची देवांगन, तृषा हलदर, डेविड साहू, पियूष यादव रहें। ब्राउन थर्ड क्यू अराध्या जनस्वामी, आयुषी साहू, विराज सोरठे, रितू हाजरा, भार्गवी साहू, रेनू पटेल ब्राउन बेल्ट फोर्थ क्यूं में दिव्यांशु खांडे, ओमेश डोंगरे, वेदांत साहू, धान्या मिश्रा, मोहम्मद आन खान, पर्पल बेल्ट में हर्षित सिंह चंदेल, नोमन खान रहे। ब्ल्यू बेल्ट में अम्बे पटेल, अदिती साईसेरा, गरिमा सोनवानी, अथर्व शर्मा, गौरांक बंजारे, अस्मिता रहे। ग्रिन बेल्ट में चिरायु नेताम, आराध्या अग्निहोत्री, सूर्यप्रताप साहू, अंश नोनिया, अनुराग कुमार, भास्कर दीप सोनी रहे आरेंज बेल्ट में उम्मुल रोमाइसा, अक्षय कुमार सोनी, पल्लवी राजपूत, अराधना खांडे, आरूष खांडे, ईशी राठौर, तृषा यादव, आकार्शिका शुक्ला, सौम्या सिंह, लक्ष्य दीप कश्यप, अभिनव सिंह, प्राची गढ़ेवाल, पृथिश दास, तीरथा मेनन रहे यलो बेल्ट में प्रत्यक्ष केवट, शिवानी गढ़ेवाल, युवांक ध्रुव, अदिति खुसरो, अंश द्विवेदी, देवेश कुमार यादव, श्रेया कौशिक, ज़ीवा राजे पवार, छत्रपाल, आकांक्षा पटेल, अवंतिका धीवर, पवित्रा पटेल, अमृत राज, अद्विका सिंह, सवी पांडे, अनाया साहू चांद राजवाड़े रहें। इस अवसर पर आधारशिला स्कूल के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एसके जनास्वामी, प्रिंसिपल श्रीमती जीआर मधुलिका, मुख्य खेल प्रभारी उत्तम साहू ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
