ASP-DSP Transfer: राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में ASP DSP के तबादले किए। ट्रांसफर आदेश में 35 ASP और 60 DSP के नाम हैं, जिसमें बिलासपुर शहर के ASP राजेंद्र जायसवाल का ट्रांसफर जीपीएम के दिया गया है, वहीं IG कार्यालय से ASP मधुलिका सिंह को बिलासपुर ग्रामीण का प्रभार सौंपा गया है।
देखिए ट्रांसफर आदेश…









