Awareness News: बिलासपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिलेभर में एकता और सायबर सुरक्षा का संदेश गूंज उठा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर 29 से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में जाकर लोगों को एकता और राष्ट्रीय सुरक्षा का संदेश देने पहुंचे।
अभियान के दौरान स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की रैलियाँ निकाली गईं, जिनमें नारेबाजी के माध्यम से एकता का माहौल बनाया गया। लोगों को सायबर अपराध से बचाव के उपाय भी बताए गए और सायबर सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। पुलिस कर्मियों ने बताया कि सायबर ठगी का शिकार होने पर डायल 1930 के माध्यम से तुरंत मदद ली जा सकती है। वहीं, मोबाइल सुरक्षा और ठगों से बचने के टिप्स भी साझा किए गए।

राष्ट्रीय एकता दिवस के दिन जूनापारा से ग्राम चौरहागांव चौक तक स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के बीच सामूहिक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को शिल्ड, कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा ग्राम पाली, जूनापारा और रानीडेरा के स्कूलों में शिक्षकों और पुलिस टीम की उपस्थिति में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को सायबर अपराध से बचाव के उपाय समझाए गए और उन्हें अपने परिजनों व आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई।
अभियान में जूनापारा विधायक प्रतिनिधि श्याम सिंह, भीमपुरी सरपंच योगेन्द्र साहू, जूनापारा सरपंच प्रताप सिंह, तथा जूनापारा पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहा। पुलिस विभाग का यह प्रयास ग्रामीणों को न केवल राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा, बल्कि सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता का भी प्रभावी संदेश छोड़ गया।
