Election news : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संगठन की बिलासपुर जिला इकाई के लिए जिलाध्यक्ष पद का चुनाव 6 जुलाई 2025, रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह मतदान वन चेतना, सकरी में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संपन्न होगा। मतदान के ठीक बाद 3:30 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चुनाव की सम्पूर्ण व्यवस्था चुनाव अधिकारी मनीष कुशवाहा एवं सहायक चुनाव अधिकारी सुजीत लहरे की निगरानी में की जाएगी। इस महत्वपूर्ण चुनाव में टुकेश साहू ने जिलाध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। उन्होंने वन कर्मचारी संघ को एक नई दिशा देने, संगठन को मजबूत बनाने तथा कर्मचारियों के हितों की प्रभावी पैरवी करने का संकल्प लिया है। (Election news)

Election news : छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ चुनाव: बिलासपुर जिला शाखा में 6 जुलाई को होगा मतदान, टुकेश साहू ने जिलाध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
टुकेश ने कहा कि “आपका एक मत – टुकेश साहू के साथ संघ की मजबूती – आपके विश्वास के साथ!
टुकेश साहू ने जारी किया संकल्पपत्र:
साहू ने कहा कि उनका उद्देश्य कोई व्यक्तिगत आकांक्षा नहीं, बल्कि संघ की एकता, पारदर्शिता और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा-
🔹 हर कर्मचारी की आवाज बनना, चाहे वह किसी भी वर्ग, पद या अनुभाग से हो।
🔹 संघ की एकता व पारदर्शिता के साथ निर्णय प्रक्रिया में सहभागिता को प्राथमिकता देना।
🔹 वेतन, भत्ते, पदोन्नति और आवासीय सुविधाओं जैसे मुद्दों पर प्रभावशाली पैरवी करना।
🔹 युवा और अनुभवी कर्मचारियों के बीच संवाद और सेतु बनाना, जिससे संगठन में संतुलन बना रहे।
🔹 नियमित बैठकें और संवाद आधारित समाधान प्रक्रिया को अपनाना।
साहू ने कर्मचारियों से की अपील
टुकेश साहू ने कहा, “अगर मुझे आपका समर्थन और विश्वास मिलता है, तो मैं वचन देता हूं कि आपकी हर समस्या मेरी प्राथमिकता होगी। हम सब मिलकर एक ऐसा मजबूत संगठन बनाएंगे जो हर स्तर पर आपकी आवाज बनेगा।” उन्होंने अंत में सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने अमूल्य मत का प्रयोग करते हुए उन्हें समर्थन दें और संघ की आवाज को और अधिक सशक्त बनाएं।
