Exclusive CCTV: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मंगलवार शाम कांग्रेस नेता और मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर के कार्यालय के बाहर हुई गोलीबारी ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। सरेराह चलीं 12 से अधिक गोलियां अब कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। ताजा अपडेट में सामने आया है कि हमलावरों का CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लग चुका है, जिसमें चार नकाबपोश हमलावर बाइक से आते और फायरिंग करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें – False representation : सीवी रमन यूनिवर्सिटी का कमाल – आवासीय परिसर को बना दिया इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल!, नैक ग्रेडिंग के लिए दस्तावेजों में दिखाया कुछ और…
CCTV फुटेज के अनुसार, चार हमलावर दो बाइकों में सवार होकर जोंधरा चौक की दिशा से नितेश सिंह के निजी दफ्तर के बाहर पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने बिना कुछ बोले अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान 12 से अधिक राउंड फायर किए गए, जिनमें से कई गोलियां सीधे नितेश सिंह की दिशा में दागी गईं।
हालांकि, नितेश सिंह बाल-बाल बच गए, लेकिन इस वारदात में भाजपा नेता के ससुर चंद्रकांत सिंह ठाकुर और राजू ठाकुर को गोली लग गई। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें – Firing Incident : साय-साय चली बिलासपुर में गोलियां, 12 राउंड से अधिक 2 युवकों ने की फायरिंग, न्यायधानी को बना दिया उड़ता बिलासपुर, अब नाकेबंदी कर संदेहियों को ले रहे हिरासत में….
जवाबी फायरिंग से बचने के लिए भागे हमलावर
हमलावरों की फायरिंग के बीच नितेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश घबराकर मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि पुलिस मौके पर पहुंचने में एक बार फिर देर कर गई।
पुलिस की जांच तेज, कई संदेहियों से पूछताछ जारी
CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी और छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे देर रात तक पूछताछ की गई है।
