Firing Incident : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम कांग्रेस नेता और जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस के बाहर फायरिंग हुई और देखते ही देखते 12 राउंड से अधिक फायरिंग कर दी गई। जहां 10 से अधिक लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे। इनमें से 2 लोगों को गोली लगी है, जिन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं सरेराह हुई फायरिंग ने कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। न्यायधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब बिना किसी भय के खुलेआम साय साय गोलियां बरसा रहे हैं यानी बिलासपुर को उड़ता बिलासपुर बना दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 6 बजे तीन नकाबपोश युवक बाइक से नितेश सिंह के निजी कार्यालय के सामने पहुंचे और 12 से अधिक राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि गोलियां सीधे नितेश सिंह की ओर चलने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन हमलावरों का निशाना चूक गया। वहां मौजूद अन्य लोगों में चंद्रकांत सिंह ठाकुर और राजू ठाकुर को फायरिंग के दौरान गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। एक के हाथ में तो एक के कमर में गोली लगी है। वहीं बताया गया कि बचाव के लिए नितेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी गन से जवाबी फायरिंग की, जिससे बचने के लिए हमलावर वहां फरार हो गए। वहीं पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची, इसके बाद FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। (Firing Incident)
घटना के बाद मची अफरा-तफरी… हमलावर फरार
फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग और रिश्तेदारों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आनन-फानन में नाकेबंदी की औपचारिकता की। फॉरेंसिक और साइबर टीम को जांच में लगाया गया, पर खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी का पता नहीं चल सका।
वहीं एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सभी थानों को अलर्ट किया गया है, हमलावर बाइक में आए थे और हमला करने के बाद फरार हो गए हैं। साथ ही कहा कि हमने टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है। (Firing Incident)
क्या पुरानी रंजिश को लेकर हुआ हमला ?
सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक तौर पर यह जानकारी निकलकर आ रही है कि यह फायरिंग पुरानी रंजिश को लेकर की गई है। वहीं एक ओर एंगल सुपारी किलिंग की भी चर्चा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन सवाल यह है अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिन ढल ही रहा था कि 12 से अधिक राउंड फायरिंग के दी गई ! क्या कानून का खौफ अपराधियों की नहीं है ? या अपनी जान हथेली पर लेकर किसी के इशारे में ये कांड कराया गया है। (Firing Incident)
