Plantation Drive : बिलासपुर। शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में 09 सितंबर 2025 को “एक वृक्ष गुरु के नाम” विषय पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय की पर्यावरण समिति, पर्यावरण क्लब, एन.एस.एस. इकाई और नमामि गंगे जीवन धारा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कमलेश, प्राध्यापकगण, पर्यावरण समिति के सदस्य और छात्राओं ने विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार और फूलों वाले पौधों का रोपण किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुरुजनों के सम्मान में पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रदान करना था। छात्राओं ने प्रत्येक वृक्ष को अपने गुरुजनों के नाम समर्पित करते हुए पर्यावरण संतुलन और हरित परिसर निर्माण का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कमलेश ने छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि जिस प्रकार गुरु अपने ज्ञान, अनुभव और मार्गदर्शन से शिष्यों के अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उनके जीवन को आलोकित करते हैं, उनके व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए उनमें संस्कार, मूल्य और नैतिकता का संचार निस्वार्थ भाव से करते हैं, उसी प्रकार वृक्ष भी बिना किसी अपेक्षा के अपनी हरियाली, शुद्ध वायु और शीतल छाया के माध्यम से जीवन को स्वस्थ, सुखद और समृद्ध बनाते हैं तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम पर्यावरण के साथ जुड़कर उसका संरक्षण करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पर्यावरण समिति की संयोजक डॉ. उषा सिंह, मनीषा गुप्ता, आई.क्यू.ए.सी. संयोजक डॉ. किरण ठाकुर, एन.एस.एस. प्रभारी रश्मि पटेल एवं नमामि गंगे जीवन धारा फाउंडेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Plantation Drive)
वृक्ष और गुरु दोनों जीवन के सशक्त और आधार स्तंभ हैं : डॉ. एस. आर. कमलेश
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एस. आर. कमलेश ने कहा कि वृक्ष और गुरु दोनों जीवन के सशक्त और आधार स्तंभ हैं। वृक्ष लगाना केवल एक दिन का कार्य नहीं बल्कि यह जीवन भर का संकल्प है। जब हम कोई पौधा रोपित करते हैं तो उसके साथ एक नई आशा, नई ऊर्जा और नया भविष्य भी बोते हैं। एक पौधा सिर्फ हरियाली ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि जो भी पौधा लगाया जाए, उसकी नियमित देखभाल करें और सावधानीपूर्वक उसका संवर्द्धन और संरक्षण करें। यदि हम अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहते हैं तो अपने लगाए पौधों को भी उसी श्रद्धा और समर्पण से पोषित करें।(Plantation Drive)
छात्राओं को पौधों के संवर्द्धन और संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने किया प्रेरित
नमामि गंगे के पदाधिकारी एवं जोनल प्रभारी श्री यू.के. रस्तोगी ने छात्राओं को पौधों के संवर्द्धन और संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा 80 पौधों का उत्साहपूर्वक रोपण किया गया। पर्यावरण समिति की संयोजक डॉ. उषा सिंह ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। (Plantation Drive)
इस महत्वपूर्ण आयोजन में जंतु विज्ञान विभाग से डॉ. अंजू तिवारी, तृप्ति टंडन, रसायनशास्त्र विभाग से डॉ. अम्बुज पांडेय, डॉ. पुष्पा भंडारी, डॉ. निशा तिवारी, डॉ. अर्चना पाटले, गणित विभाग से डॉ. आराधना शर्मा, डॉ. प्रकाश कुमार यादव, इंग्लिश विभाग से डॉ. सूसन उदय, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. अर्चना पांडेय, डॉ. मोनिका श्रीवास्तव, डॉ. जामिनि खुसरो, भौतिकशास्त्र विभाग से डॉ. कमलेश ठक्कर, वाणिज्य विभाग से निवृत्ति जेम्स, होम साइंस विभाग से डॉ. अर्चना दीक्षित एवं डॉ. सुषमा घई ने न केवल छात्राओं का उत्साहवर्धन किया बल्कि वृक्षारोपण कर हरित परिसर निर्माण में सक्रिय योगदान दिया। वहीं महाविद्यालय की विभिन्न विभागों की छात्राओं के साथ एन.सी.सी. इकाई की समस्त छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक इस आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई। (Plantation Drive)
