Police Investigation : बिलासपुर। शहर के बीचोंबीच स्थित अरपा पुल के नीचे उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने एक सड़ा-गला शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही सरकंडा और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन घटना स्थल किस थाना क्षेत्र में आता है, इसे लेकर दोनों थानों के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई। मामला उलझ रहा था कि पुलिस को सीमा तय करने के लिए पुल के खंभे तक गिनने पड़े !

जानकारी के अनुसार की राहगीर ने अरपा पुल के नीचे शव देखा, जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। शव कुछ दिन पुराना और सड़-गल चुका है। सूचना के बाद मौके पर सरकंडा और सिविल लाइन थाना दोनों की टीम पहुंची, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि शव किस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिला है। अरपा नदी के किनारे स्थित यह जगह दोनों थाना सीमाओं का क्षेत्र है। जिसके बाद पुलिस ने पुल के खंभों की गिनती शुरू कर दी, ताकि यह तय किया जा सके कि शव किस क्षेत्र में मिला है। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच अपने हाथों में ली। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव के पूरी तरह सड़ जाने के कारण चेहरे के पहचान चिन्ह गल चुके हैं। (Police Investigation)

क्या चील और कुत्ते ने खाए बॉडी के कुछ हिस्से ?
बताया गया कि बॉडी के कुछ हिस्से भी गायब है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कही चील और कुत्ते शव को नोचकर खाए होंगे, लेकिन अभी सिर्फ संभावनाएं जताई जा रही है। पुलिस की आगे जांच में स्पष्ट होगा कि आखिर यह किसका शव है और किस वजह से इसकी मौत हुई है। (Police Investigation)
