Sipat Thana : बिलासपुर। सीपत थाना पुलिस पर अवैध वसूली और धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं। दो अलग-अलग मामलों में एक NTPC कर्मी से 50 हजार रुपए की मांग और एक व्यापारी से 24 हजार रुपए वसूले जाने का मामला सामने आया है। जांच के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने थाने में पदस्थ एएसआई सहेत्तर कुरें को निलंबित कर दिया है, लेकिन सवाल यह है कि अन्य कोई व्यक्ति रिश्वत लेता है तो उसके खिलाफ FIR हो जाती है, लेकिन क्या इन पर सिर्फ निबलंबन की कार्रवाई होगी या FiR भी होगा ?

यह भी पढ़ें – Road Accident: पेड़ से टकराई कार, आग लगने से जलकर खाक, इस वजह से हुआ जोरदार हादसा…
पपहला मामला सीपत के उज्जवल नगर एनटीपीसी कॉलोनी निवासी धीरेंद्र मंजारे (35) का है, जो एनटीपीसी के एचआर विभाग में कार्यरत हैं। रविवार को धीरेंद्र शराब लेने दुकान गए थे। लौटते समय सीपत थाना पुलिस ने उन्हें रोककर थाने ले गई और उनके वाहन को जब्त कर लिया। पत्नी रामेश्वरी मंजारे के मुताबिक, थाने में पुलिस ने धीरेंद्र से 50 हजार रुपए की मांग की और पैसे नहीं देने पर कार्रवाई की धमकी दी।

डर के चलते धीरेंद्र थाने से निकले और रास्ते में जहर पी लिया। बाद में पत्नी ने उन्हें एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। उनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।
कंप्यूटर ऑपरेटर के खाते में 24 हजार रुपए कराए ट्रांसफर
इसी बीच, सीपत के नवाडीह चौक निवासी व्यापारी अविनाश सिंह ठाकुर ने भी अवैध वसूली की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि रविवार को वे अपने दोस्त रवि कश्यप के साथ किसी काम से थाने गए थे, जहां आरक्षक ने कार्रवाई का डर दिखाकर 50 हजार रुपए की मांग की। ऑनलाइन भुगतान करने की बात पर उनसे प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश्वर कश्यप के खाते में 24 हजार रुपए ट्रांसफर कराए गए। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बाद उनका वाहन छोड़ा गया, लेकिन कुछ देर बाद फिर रोककर थाने लाया गया और उनके साथी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

जांच के बाद किया निलंबित, लेकिन फिर नहीं हुई
दोनों मामलों की शिकायत मिलने पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में एक मामले में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर एएसआई सहेत्तर कुरें को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, लेकिन इन अवैध वसूली करने वाले पुलिस पर FIR होगी? यह तो देखने वाली बात होगी। वहीं अवैध वसूली और पुलिस की मनमानी के इन मामलों ने जिले में पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
