Viral Video: बिलासपुर। शहर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिवर रिव्यू इलाके में हुई ताजा घटना सामने आई है। जहां खुलेआम सड़कों पर बदमाशों ने 2 युवकों को बेरहमी से पीटा, वो भी इस हद तक कि प्रत्यक्षदर्शियों को लगा कि कहीं उसकी जान ही न चली जाए। क्या गुंडे अब कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं ?
यह भी पढ़ें – BJP Protest : बवाल – सीपत थाने के शौचालय में पीएम और CM पोस्टर से बनाया दरवाजा, भाजपाइयों ने जमकर मचाया हंगामा
गौर करने वाली बात यह है कि यह सब कुछ शहर के बीचोंबीच हुआ। बदमाशों ने युवक को जमीन पर पटकते रहे, लात-घूसे बरसाते रहे, और आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश इतने निडर और बेखौफ थे कि उन्हें रोकने की हिम्मत किसी में नहीं थी। जिस तरह से युवक की पिटाई हो रही थी, ऐसा लग रहा था कि कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए। वहीं एक चश्मदीद ने कहा कि घटना के बाद भी पुलिस की टीम मौके पर देर से पहुंची, तब जब आरोपी मौके से भाग चुके थे और पीड़ित गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा था। (Viral Video)
वीडियो में देखिए बदमाशों का फिल्मी अंदाज
वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं कि यहां 4 युवक दिखाई दे रहे हैं। वहीं 2 युवती भी मौजूद है। गाली – गलौज करते हुए युवक 2 बदमाश मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है, लेकिन सवाल यह है कि शहर के बीचों बीच इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, वो भी बेखौफ होकर। (Viral Video)
