Sexual Exploitation : बिलासपुर/जांजगीर। जिला पंचायत जांजगीर में पदस्थ सहायक संचालक (Assistant Director) दिग्विजय दास महंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उस पर एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक शारीरिक शोषण करने, आपत्तिजनक वीडियो व फोटो के माध्यम से धमकाने और मारपीट करने के आरोप लगे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़िता की मुलाकात दिसंबर 2022 में हुई थी, जब दिग्विजय कटघोरा निवासी था और जांजगीर में पंचायत विभाग में नोडल अधिकारी के रूप में कार्यरत था। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो फरवरी 2023 से प्रेम संबंध में बदल गया। इस दौरान आरोपी ने स्वयं को अविवाहित बताया और 25 फरवरी को विवाह का झांसा देकर जबरन संबंध बनाए। बाद में जब युवती ने विवाह का दबाव डाला, तो आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और धमकी दी कि यदि उसने विरोध किया तो वह उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सार्वजनिक कर देगा।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ कई बार मारपीट भी की। परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 506 (धमकी) और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरणों की जांच कर रही है, और जल्द ही चालान दाखिल किया जाएगा। (Sexual Exploitation)
पहुंच लगाकर ट्रांसफर रुकवाया, क्या होगी निलंबन की कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी दिग्विजय दास का पहले कोरिया जिले में स्थानांतरण किया गया था, लेकिन उसने किसी तरह तबादला रुकवा लिया। पंचायत विभाग में कई बार उसे अन्यत्र प्रभार सौंपने का प्रयास किया गया, लेकिन वह UPSC की तैयारी का हवाला देकर लगातार जांजगीर में डटा रहा। अब गिरफ्तारी के बाद उसके निलंबन की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।(Sexual Exploitation)
बिलासपुर लाकर भरोसा जीतने के लिए फिर की शादी
पीड़िता ने बताया कि जब विवाह के लिए दबाव डाला गया तो आरोपी ने 1 जून 2025 को बिलासपुर के एक मंदिर में उससे शादी की, लेकिन अगले ही दिन युवती को जानकारी मिली कि वह पहले से विवाहित है और उसका एक बच्चा भी है। फिर भी आरोपी ने 20 जून को दोबारा रायपुर ले जाकर आर्य समाज मंदिर में विवाह किया और होटल में ठहराया।(Sexual Exploitation)
नशे में मारपीट की, फिर अस्पताल में कराया था भर्ती
22 जून को शराब के नशे में आरोपी ने पीड़िता से मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छुट्टी मिलने के बाद 24 जून को आरोपी ने फिर से विवाह की रस्में पूरी करवाईं, लेकिन 26 जून की रात आरोपी के परिजन होटल पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से संबंध पूरी तरह तोड़ दिए। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और साक्ष्य संकलन जारी है।(Sexual Exploitation)
