Police raid : बिलासपुर । शहर से लगे सेमरताल में पुलिस ने अचानक रेड की कार्रवाई करने तो पहुंची। पर कुछ पर रहम भी किया गया है। 17 आरोपियों का नाम जारी किया गया, लेकिन फोटो में 18 आरोपी थे। यहां भाजपा और कांग्रेस नेता सहित बड़े प्रॉपर्टी डीलर जुआ खेल रहे थे। यह फॉर्म हाउस भी भाजपा नेता का था। जहां महफिल जमी हुई थी। माना जा रहा है कि सभी जुआरी एयर स्पेस से पहुंचे होंगे। इसलिए एक भी वाहन जब्त नहीं किया गया है। वहीं पुलिस ने भाजपा नेता पर रहम की है।

बिलासपुर में जुए के मामले को लेकर कोनी पुलिस की रेड चर्चा का विषय बन गई है। शुक्रवार रात भाजपा नेता अंकुश गुप्ता के फार्म हाउस में दबिश दी गई, जहां 10 प्रॉपर्टी डीलर्स समेत कुल 18 लोग जुए जुआ की महफिल सजाए थे। पुलिस द्वारा जारी तस्वीरों में सभी 18 लोग स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं, बावजूद इसके कार्रवाई सिर्फ 17 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई, जिससे सवाल उठने लगे हैं। सभी जुआरी महंगी गाड़ियों और बाइकों से फार्म हाउस पहुंचे थे, लेकिन जब्त वाहनों की जानकारी पुलिस रिपोर्ट में नहीं दी गई है। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच यह बहस छिड़ गई है कि आखिर किसे “सेफ पैसेज” दिया गया। पुलिस का कहना है कि उनकी कार्रवाई पूरी तरह नियमों के तहत और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व में हुई। (Police raid)
इतनी बड़ी महफिल में सिर्फ 1 लाख 13 हजार जब्त !
बड़ा सवाल जब्त रकम को लेकर है। फार्म हाउस में जुए की फड़ में 18 से अधिक लोग शामिल थे, लेकिन कार्रवाई में सिर्फ पुलिस ने केवल 1 लाख 13 हजार रुपये जब्त करना दिखाया है। (Police raid)
8 से अधिक प्रॉपर्टी डीलर…
इन आरोपियों में लगभग 8 से अधिक लोग प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। इसके अलावा भाजपा और कांग्रेस के नेता भी हैं। लेकिन इतने कम रकम जप्त होने से चर्चा का विषय बना हुआ है।(Police raid)
क्या सभी आरोपी एयर स्पेस से पहुंचे थे फॉर्म हाउस !
चर्चा है कि क्या जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, लगता है वह सभी एयर स्पेस में बैठकर फॉर्म हाउस पहुंचे होंगे ! इसके बाद वह अंतरिक्ष में गायब हो गया। बताने का अर्थ यह है कि पुलिस ने आरोपियों की एक भी गाड़ी जप्त नहीं की है।(Police raid)
18 में से 17 आरोपियों का नाम किया गया जारी… एक पर रहम
1. रामभजन साहू (45) निवासी अशोक नगर 2. लाला राम साहू (45) निवासी लिंगियाडीह 3. दुर्गेश मानिकपुरी (37) निवासी सूर्या चौक 4. डोमन राजपूत (37) निवासी सूर्या चौक 5. भागवत साहू (42) निवासी सूर्या चौक 6. बसंत राजपूत (32) निवासी सूर्या चौक 7. रामेश्वर वर्मा (43) निवासी सूर्या चौक 8. विनय शर्मा (34) निवासी सूर्या चौक 9. मनोज सिंह (38) निवासी सूर्या चौक 10. गणेश वर्मा (32) निवासी सूर्या चौक 11. प्रतीक यादव (32) निवासी रामायण चौक, 12. उत्तम देवांगन (35) निवासी चिंगराजपारा 13. लक्ष्मण साहू (28) निवासी चिंगराजपारा 14. नीरज सोनी (35) निवासी बिरकोना 15. अंकुश गुप्ता (45) निवासी चांटीडीह 16. विजेंद्र मिश्रा (39) निवासी अशोक नगर 17. अनिवेश रजक (29) निवासी तेलीपारा
प्रेस नोट के मुताबिक इसमें ध्वजा राम साहू का नाम नहीं जारी किया गया है, जबकि फोटो में दिख रहा है।

