Viral video: बिलासपुर। जिले के रतनपुर क्षेत्र की गोंदइया पंचायत में सरपंच पति का रिश्वतखोरी कांड उजागर हुआ है। सरपंच पति सतानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुलेआम गरीब ग्रामीण से राशन कार्ड बनाने के लिए एक हजार रुपए नगद रिश्वत मांगते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें -: Year of Tradition: मलखंभ मटकी – 41 सालों से जीवित है परंपरा, युवाओं ने दिखाया साहसिक जज़्बा, खेल, संस्कृति और भाईचारे का दिखा संगम
वीडियो में सतानंद बेखौफ लहजे में कह रहा की चुनाव में पैसा खर्च किया है अब फ्री में साइन नहीं करेगा। काम तभी होगा जब कैश दोगे, ऑनलाइन नहीं लूंगा। फिर आगे कहा कि कलेक्टर ने ही कहा है देख के साइन करना इसलिए देख के के रहा हूं। कलेक्टर या कमिश्नर से शिकायत कर दो। इस तरह की बात सरपंच पति ने कही है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन कार्ड जारी करने के लिए सरपंच की साइन अनिवार्य होती है और इसी का फायदा उठाकर सरपंच पति खुलेआम गरीबों से वसूली कर रहे हैं। जहां एक तरफ गरीब परिवार, जो अपनी रोज़ी-रोटी के लिए सरकारी राशन पर निर्भर हैं, वे मजबूरी में अपनी बुनियादी सुविधा पाने के लिए रिश्वत देने को विवश हो रहे हैं।(Viral video)
नहीं थम रहा भ्रष्टाचार का मामला
गांव वालों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि पंचायत में भ्रष्टाचार की यह गंदी प्रथा लंबे समय से चल रही है। जब भी कोई गरीब ग्रामीण राशन कार्ड या अन्य सरकारी सुविधा के लिए आवेदन करता है, तो उनसे रुपए की मांग की जाती है। इस पूरे मामले ने न सिर्फ पंचायत व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि कुछ जनप्रतिनिधि और उनके परिवार किस तरह जनता के हक को अपनी कमाई का जरिया बना चुके हैं।वहीं ग्रामीणों ने अब प्रशासन से मांग की है कि इस घोटालेबाज सरपंच पति और सरपंच दोनों पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाए। (Viral video)
