Public Protest : बिलासपुर। स्मार्ट सिटी यह शब्द सुनने और कही लिखा हुआ देखने में बहुत अच्छा लगता है, लेकिन बिलासपुर शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर सिर्फ बोर्ड ही चमक रहे हैं। पर हालात देखकर लगता है जैसे शहर को धूल सिटी बना दिया गया हो। सोमवार को जूना बिलासपुर में जर्जर सड़क होने पर व्यापारी सड़क पर आ गए। महीनों से जर्जर पड़ी सड़कों और प्रशासन की बेरुखी से परेशान व्यापारियों और नागरिकों ने चक्काजाम कर नेताओं और अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

सुबह तकरीब 11 बजे जूना बिलासपुर के सदर बाजार और गोलबाजार रोड पर बड़ी संख्या में व्यापारी और शहर के लोग सड़क पर उतर आए। ये इलाके शहर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में गिने जाते हैं, लेकिन सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की और नगर निगम, स्मार्ट सिटी मिशन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कठघरे में खड़ा कर दिया। करीब ढाई घंटे तक सड़कें जाम रहीं, जिससे आसपास का बाजार पूरी तरह ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा, बारिश में सड़क दलदल बन जाती है और धूप में इतनी धूल उड़ती है कि दुकान में बैठना मुश्किल हो जाता है। (Public Protest)

यह कैसी स्मार्ट सिटी है जहां सांस लेना भी मुश्किल हो गया है? गांधी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष नासिर खान ने भी नाराजगी जताते हुए कहा, नगर निगम से लेकर स्मार्ट सिटी के अफसर तक सिर्फ मीटिंग और आश्वासन में उलझा कर रखे हैं। जमीनी काम कहीं नहीं दिखता। शिकायतें दर्ज कराते-कराते थक गए हैं, अब सड़कों पर उतरना ही आखिरी रास्ता बचा है। (Public Protest)
जल्द सड़क नहीं सुधरी, तो बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। लोगों ने कहा कि चुनाव के बाद कहा गया था कि बारिश के बाद सड़क बनेगी, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं दिख रही है। साथ ही कहा कि विकास के बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन इलाके की सड़कें अब भी जर्जर हैं। पूर्व एल्डरमैन अखिलेश गुप्ता और समाजसेवी महेश दुबे ने भी कहा कि अगर प्रशासन और जनप्रतिनिधि अब भी नहीं जागे तो अगला आंदोलन और बड़ा होगा। (Public Protest)
False representation : सीवी रमन यूनिवर्सिटी का कमाल – आवासीय परिसर को बना दिया इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल!, नैक ग्रेडिंग के लिए दस्तावेजों में दिखाया कुछ और…
सिर्फ जूना बिलासपुर नहीं, पूरे शहर की सड़कें बदहाल
सिर्फ जूना बिलासपुर ही नहीं, बल्कि पूरे शहर की सड़कें जर्जर हैं। अशोक नगर, राजकिशोर नगर, अपोलो अस्पताल मार्ग, कुदुदंड मार्ग, तोरवा से पुल वाला मार्ग, देवरीखुर्द और लाल खदान के आसपास की सड़कों का हाल भी बद से बदतर है। कई जगहों पर गड्ढों की वजह से हर दिन वाहन फिसल रहे हैं और हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम और स्मार्ट सिटी अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। (Public Protest)
फिर प्रशासन ने दिया आश्वासन पर आश्वासन…
करीब ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंचीं अतिरिक्त तहसीलदार गरिमा सिंह ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा की और बताया कि जवाली नाला पुल से गांधी चौक तक की सड़क का डामरीकरण जल्द शुरू किया जाएगा। हालांकि, व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि यह आश्वासन झूठा निकला तो वे दोबारा और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। (Public Protest)
