Police Raid : बिलासपुर । शहर में संचालित स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियों की आशंका को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक संगठित और सघन जांच अभियान चलाया। कार्रवाई के लिए एसएसपी वरिष्ठ रजनेश सिंह ने एक विशेष टीम गठित की और जिले भर के प्रमुख स्पा सेंटरों में पुलिस टीमें तैनात की गईं।
इस विशेष अभियान में अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाइंस निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी रस्मित कौर चावला, भारती मरकाम, अनीता मिंज समेत थाना स्तर के अधिकारी शामिल रहे। अभियान के दौरान थाना तारबाहर क्षेत्र के द एलिमेंट स्पा (बांसीवाल बिल्डिंग), सनराइज स्पा (व्यापार विहार), खुशी स्पा (नारायण प्लाज़ा) और थाना सरकंडा क्षेत्र के ईवा स्पा की कड़ाई से जांच की गई।
चेकिंग के दौरान किसी भी स्पा में प्रत्यक्ष रूप से कोई संदिग्ध या अवैध गतिविधि नहीं पाई गई, लेकिन पुलिस ने इसे भविष्य की रोकथाम की कार्रवाई बताया। प्रत्येक स्पा सेंटर के कर्मचारियों से पहचान पत्र आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य चीजों की जांच की गई, जिनमें सभी भारतीय नागरिक पाए गए।
High court news : I Love you कहना अब यौन उत्पीड़न नहीं, युवक ने रखा था प्रेम प्रस्ताव…
हर व्यक्तियों के आने जाने के रिकॉर्ड रखने की हिदायत
पुलिस अधिकारियों ने स्पा संचालकों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक आने-जाने वाले ग्राहक और स्टाफ की जानकारी सुरक्षित रखें और संदिग्ध व्यवहार की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही स्पा कर्मचारियों को चेतावनी दी गई कि वे सेवाओं की मर्यादा में रहते हुए कार्य करें। पुलिस का कहना है कि यह अभियान उन धंधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा संकेत है जो स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
