Good News : बिलासपुर. शहर में एक प्रेरणादायक सामाजिक पहल के अंतर्गत तालापारा क्षेत्र के 99 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। इस आयोजन में बच्चों को कॉपियां, पेंसिल, स्केल, रबर, शार्पनर और क्रेयॉन कलर जैसे जरूरी शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई। इससे बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। बच्चों ने कहा रोजाना पढ़ाई करेंगे। वहीं इस सराहनीय कार्य को अधिवक्ता एवं समाज सेविका सीमा वर्मा की पहल पर स्टेशनरी संचालक अनीश कुमार गुप्ता द्वारा संपन्न किया गया।

‘एक रुपया मुहिम’ सीमा वर्मा द्वारा शुरू की गई एक अनूठी सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति से महज एक रुपया दान लेकर जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा और बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना है। यह अभियान समाज के हर वर्ग को यह संदेश देता है कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो बहुत कम साधनों से भी बड़ा बदलाव संभव है। (Good News)
यह भी पढ़ें -: Alert : रेल की पटरी पर बैठकर ली सेल्फी, फिर फेसबुक पर डाली तस्वीर युवक ने सुरक्षा नियमों को दिखाया ठेंगा
इस विचार के साथ जुड़ते हुए शहर के कई लोग इस अभियान में सहभागी बन रहे हैं और छोटी-छोटी राशियों से किसी का भविष्य संवारने में अपना योगदान दे रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को सुलभ बनाना है। विशेष रूप से उन बच्चों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं और जिन्हें किताबें, स्टेशनरी या स्कूल फीस जैसे सामान्य खर्च भी एक बड़ी चुनौती लगते हैं। ‘एक रुपया मुहिम’ न सिर्फ शैक्षणिक संसाधन प्रदान करती है, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और पढ़ाई के प्रति उत्साह भी भरती है। (Good News)
यह भी पढ़ें : High court news : I Love you कहना अब यौन उत्पीड़न नहीं, युवक ने रखा था प्रेम प्रस्ताव…
वे अकेले नहीं,, समाज उनके साथ है…
सीमा वर्मा ने कहती है कि “हमारा उद्देश्य केवल सामान बांटना नहीं, बल्कि इन बच्चों को यह अहसास दिलाना है कि वे अकेले नहीं हैं। समाज उनके साथ है और उनकी शिक्षा, उनके सपनों में हर एक नागरिक की भागीदारी हो सकती है।” स्टेशनरी की सामग्री वितरित करने वाले अनीश कुमार गुप्ता ने भी इस नेक पहल का हिस्सा बनकर खुशी जाहिर की और कहा कि आगे भी वे इस अभियान से जुड़े रहेंगे। समाज में यदि सहयोग की भावना हो, तो बदलाव के लिए किसी बड़े मंच या भारी रकम की जरूरत नहीं होती। सिर्फ एक रुपया भी किसी बच्चे की मुस्कान और भविष्य का कारण बन सकता है। (Good News)
